Instant tomato chutney recipe in five minute
आज हम टमाटर की चटनी (Tomato chutney Recipe) बनाना सीखेगे। टमाटर की चटनी बनाना बहुतही आसन है। यह चटनी पांच मिनट में बन जाती है और इसमें इस्तेमाल होने वाली सारी सामग्री हर एक के घर में मौजूद होती है। इसे बनाने के लिए जादा तयारी की जरुरत नहीं पड़ती।
तो चलिए बनाते है टमाटर से बनने वाली स्वादिष्ट खट्टी मीठी चटनी।
यह टमाटर की चटनी बनाने के लिए लगनेवाला समय ५-७ मिनट।
टमाटर की चटनी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री: Ingredient for Chutney
- २ मध्यम आकार के टमाटर
- १/४ कप मूंगफली के दाने
- ६–७ लहसुन की कलिया
- १/४ इंच अदरक
- १/४ टी स्पून नमक
- १/२ टी स्पून चीनी
- १/४ टी स्पून जीरा
टमाटर की चटनी बनाने की विधी : How to Make Tomato Chutney
- पहले टमाटर को काट लीजिए (लगभग १ कप टमाटर के कटे हुए तुकडे)।
- मूंगफली को भुनकर उसके छिलके निकाल लीजिये।
- अब एक मिक्सर जार में कटे हुए टमाटर के तुकडे, भुनकर छिलके निकाली हुई मूंगफली, लहसुन की कलिया, अदरक, नमक, चीनी,जीरा डालकर महीन पीस लीजिए।
- लीजिए हमारी टमाटर की स्वादिष्ट चटनी (Instant Tomato chutney Recipe) तैयार है।
🍚अन्य टेस्टी चटनी की रेसिपी देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे ।
👉 करिपत्ते की सुखी चटनी की रेसिपी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
👉लहसुन की स्पाइसी चटनी की रेसिपी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे ।